scriptजीरो टाॅलरेंस वाले मुख्यमंत्री के शहर का यह हाल तो सूबे में भ्रष्टाचार मुक्त विकास की कैसे हो बात | The corruption in UP CM city, know why fail to stop corruption | Patrika News
गोरखपुर

जीरो टाॅलरेंस वाले मुख्यमंत्री के शहर का यह हाल तो सूबे में भ्रष्टाचार मुक्त विकास की कैसे हो बात

यहां कब होगी कार्रवार्इ…
-गोरखपुर में 51 करोड़ रुपये की अमृत योजना भ्रष्टाचार की चपेट में- शुद्ध पेयजल के लिए बिछाई जानी थी पाइप, घटिया पाइप बिछा दी गई- भाजपा विधायक डाॅ.राधामोहन दास अग्रवाल उठाएंगे विधानसभा में मामला, दी अधिकारियों को चेतावनी

गोरखपुरJun 03, 2019 / 12:18 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

cm yogi adityanath

लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी ने किया सबसे बड़ा ऐलान, राज्य कर्मचारियों को दिया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री के शहर और जिले में हजारों करोड़ की विकास योजनाएं चल रही है लेकिन यह भ्रष्टाचार की शिकार हो रही है। बेपरवाह अधिकारी ठेकेदारों की मिलीभगत से करोड़ों का वारान्यारा कर रहे हैं। शहर को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए यहां लागू अमृत योजना में करोड़ों रुपये का बंदरबांट कर लिया गया है। घटिया पाइप डालकर शहर में पेयजल की सप्लाई का खेल चल रहा है। सड़कों को भी उखाड़कर छोड़ दिया गया है। सूबे के मुखिया के शहर में अधिकारी-ठेकेदार के खेल से पूरे प्रदेश की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
प्रेमिका के साथ कमरे में था हिस्ट्रीशीटर, रात में अचानक से ऐसा कुछ हुआ कि मच गया कोहराम

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काम हो रहा है। करीब 51 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाकर पानी की सप्लाई दी जानी है। लेकिन यह योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की चपेट में आ चुकी है। अधिकारियों-ठेकेदार के गठजोड़ से परियोजना का पलीता लग चुका है। पाइप जो जमीन के अंदर बिछाई जा रही है वह अधोमानक है। इसकी क्वालिटी बेहद खराब है जो जमीन के अंदर बिछाने के बाद से ही जगह जगह लीक हो चुके हैं।
एक बोतल में कैद है यूपी पुलिस के इस चर्चित इंस्पेक्टर की मौत का राज!
यही नहीं पूरी परियोजना में यह भी है कि अगर कार्यदायी संस्था किसी सड़क की खुदाई करवाती है तो काम पूरा होने के बाद पुनः उसे उसी स्थिति में करने के लिए निर्माण कराए। लेकिन अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही संस्था ने सड़कों की खुदाई तो कराई लेकिन काम पूरा होने के बाद उसकी मरम्मत भी नहीं कराई।
मामला सदन में उठाएंगे नगर विधायक

शहर में अधोमानक पूरी की जा रही अमृत योजना के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा विधायक डाॅ.राधामोहन दास अग्रवाल ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने मौके का जायजा लेकर खुद अमृत योजना का हाल जाना। विधायक डाॅ.आरएमडी के अनुसार कई जगह खुदाई कराकर पाइप निकलवाकर देखा तो पाईप की क्वालिटी बेहद घटिया मिली। अधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है। इस मामले को सदन में भी उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाइप का एक मानक है। उसका वजन जितना होना चाहिए वह भी मानक के अनुरूप नहीं है।
मंच पर आया सीएम योगी को गुस्सा, अपने ही विधायक को मंच से फटकारते हुए उनके बुद्धि-विवेक पर सवाल उठा दिए


जगह जगह सड़क की खुदाई के बाद नहीं कराया मरम्मत

अमृत योजना के तहत पाईप बिछाने का काम किया गया। पाइप बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई कराई गई लेकिन काम पूरा होने के बाद उसे दुबारा मरम्मत नहीं कराया गया। सड़कों का मरम्मत नहीं कराने से जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। जगह जगह जलभराव की समस्या से भी दोचार होना पड़ रहा है। लोगों के अनुसार कई सड़कें चलने लायक नहीं बची है।

Home / Gorakhpur / जीरो टाॅलरेंस वाले मुख्यमंत्री के शहर का यह हाल तो सूबे में भ्रष्टाचार मुक्त विकास की कैसे हो बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो